कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार की पुलिस की बीच की तनातनी अब सियासी रंग ले चूका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाकर रात 8 बजे से धरने पर बैठीं हैं. चिटफंड घोटाले में सीबीआई (CBI) के कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह देश और संविधान बचाने के लिए सत्याग्रह जारी रखेंगी. वहीं अब ममता सरकार की कार्रवाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी सीबीआई.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. वहीं इस ममता बनर्जी को अन्य पार्टियों का भी सहयोग मिलने लगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. ममता बनर्जी ने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और गुजरात के विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत कई नेताओं के फोन आ रहे हैं. माना जा रहा है कि मामता बनर्जी के समर्थन में कई और भी बड़ी पार्टियों के नेता आज उनके साथ नजर आ सकते हैं.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at 'Save the Constitution' dharna in #Kolkata. She has been staging dharna since last night over CBI issue. pic.twitter.com/rFLuBIghfs
— ANI (@ANI) February 4, 2019
वहीं बीजेपी भी पीछे हटने के मूड में नजर नहीं आ रही है. खबरों के मुताबिक बीजेपी की उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव आज इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
यह भी पढ़ें:- स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जिस दिन PM मोदी लेंगे संन्यास, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी
Delhi: BJP high level delegation including Defence Minister Nirmala Sitharaman, Mukhtar Abbas Naqvi & Bhupendra Yadav to meet Election Commission today on West Bengal issue pic.twitter.com/O1qeXZjBhh
— ANI (@ANI) February 4, 2019
गौरतलब हो कि चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के खिलाफ ममता बनर्जी रविवार शाम धरने पर बैठीं थीं. सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात संतरियों एवं कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें जीप में भर के पुलिस थाने ले गए. सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी. घोटालों की जांच करने वाली पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम का कुमार ने नेतृत्व किया था.