पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखिल गिरि (Minister Akhil Giri) को महिला वन अधिकारी को धमकाना महंगा पड़ गया हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ममता बनर्जी ने अखिल गिरि के बयान पर भारी आपत्ति जताई है. सूत्रों के अनुसार अखिल गिरी को साफ निर्देश दिए हैं बिना किसी शर्त के तुरंत माफी मांगने के साथ ही अपना इस्तीफा दे.
तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु सेन ने कहा, "कल हमारे मंत्री अखिल गिरी ने एक महिला फॉरेस्ट ऑफिसर के साथ जो व्यवहार किया है, हम और तृणमूल कांग्रेस पार्टी उनके इस व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं। हमने इसका विरोध जताया है. आज पार्टी के निर्देश पर सुब्रत बख्शी ने अखिल गिरी के साथ फोन पर बात कर महिला फॉरेस्ट से माफी मांगने का आदेश दिया है. महिला वन अधिकारी से मंत्री अखिल गिरी बतमीजी के साथ पेश आते हुए धमका रहै हैं. उनका सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो भी वायरल हुआ. यह भी पढ़े: Noida: महिला अधिकारी को ‘‘जान से मारने की धमकी’’ देने के आरोप में सीजीएसटी निरीक्षक गिरफ्तार
टीएमसी ने मंत्री से मांगा इस्तीफा:
AITC Leader Subrata Bakshi has spoken to @AkhilGiriAITC over the phone and directed him to apologise to the female forest officer over his disrespectful comments and hand in his resignation immediately," says AITC National Spokesperson Dr Santanu Sen. pic.twitter.com/skcujzAW7S
— Abir Ghoshal (@abirghoshal) August 4, 2024
देखें वीडियो:
दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने दुकान लगा रखी हैं. जिसके बारे में महिला वन अधिकारी को शिकायत मिलने पर इन्हीं दुकानों को हटाने के लिए वहां पर शनिवार को पहुंची थीं. इस बीच मंत्री अखिल गिरी भी वहां आ पहुंचे. वन अधिकारी को दुकान न हटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. जिसके बाद मंत्री वन अधिकारी को धमकाने लगे. इसी बीच मंत्री का किसी ने वीडियो बना लिया. जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी अखिल गिरी विवादों में रहे हैं.
बताना चाहगे अखिल गिरी इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. जिसको लेकर काफी विरोध हुआ था.