Mallikarjun Kharge on BJP: बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की. खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''देश में बेरोजगारी सबसे ज्वलंत मुद्दा है.

Mallikarjun Kharge Photo Credits: IANS

नई दिल्ली, 24 दिसंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की. खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''देश में बेरोजगारी सबसे ज्वलंत मुद्दा है. 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है (पीएलएफएस: जुलाई 2022-जून 2023). ग्रामीण भारत में 8.3 प्रतिशत और शहरी भारत में 13.8 प्रतिशत है."

खड़गे ने कहा, "देश के युवा पूछ रहे हैं कि हर साल दो करोड़ नौकरियां कहां गईं, भर्ती परीक्षा से नौकरी पाने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया और एमएसएमई सेक्टर को क्यों बर्बाद कर दिया गया. करोड़ों युवाओं की नौकरियां, उनका भविष्य छीन लिया गया, क्यों?" यह भी पढ़ें : WFI body Suspended: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द

कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करती रही है. कांग्रेस बेरोजगारी के अलावा महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधती रही है.

Share Now

\