देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में जारी मूसलाधार बारिश केचलते दीवार ढह गयी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए. पहले यह संख्या 12 थी. बता दें की मलाड पश्चिमी उपनगर का इलाका है. यहां सोमवार से तेज बारिश हो रही है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई, जब पूर्वी मलाड इलाके के पिम्परीपाड़ा स्थित एक परिसर की दीवार ढह गई और पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग उसकी चपेट में आ गए.
इस बीच घायलों का हाल जानने सूबे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फद्नाविस शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचे. उनके साथ मंत्री योगेश सागर भी मौजूद थे.
Mumbai: CM Devendra Fadnavis visits Shatabdi Hospital to meet the people injured in #Malad wall collapse incident today, Minister Yogesh Sagar also present. 18 people died and at least 13 were injured in the incident. #Maharashtra pic.twitter.com/IF13wzibdB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम श्वान दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का काम चल रहा है.