मुंबई में बारिश से हाहाकार, मलाड में दीवार गिरने से 18 लोगों की गई जान
Photo: ANI

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में जारी मूसलाधार बारिश केचलते दीवार ढह गयी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए. पहले यह संख्या 12 थी. बता दें की मलाड पश्चिमी उपनगर का इलाका है. यहां सोमवार से तेज बारिश हो रही है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई, जब पूर्वी मलाड इलाके के पिम्परीपाड़ा स्थित एक परिसर की दीवार ढह गई और पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग उसकी चपेट में आ गए.

इस बीच घायलों का हाल जानने सूबे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फद्नाविस शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचे. उनके साथ मंत्री योगेश सागर भी मौजूद थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम श्वान दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का काम चल रहा है.