Farmers Protest: किसान कृषि काननों को रद्द करने की मागं को लेकर लेकर सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. उनके आंदोलन का आज 17 वां दिन हैं. उनका कहना है कि वे अपनी मांगो को लेकर आर-पार की लड़ाई सरकार से लड़ेंगे. ऐसे में कृषि कानूनों को लेकर लेकर जब तक उनकी मांगे मानी नहीं जाती हैं. तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. चाहे इसके लिए उन्हें गोली ही क्यों ना खाना पड़े. इस दौरान सिंधु बॉडर पर आंदोलन में शामिल किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है. खासकर उनके स्वास्थ्य को लेकर हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर ही सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने लिए अस्थायी जिम (Gym) स्थापित किया गया
अस्थायी जिम स्थापित करने को लेकर रूपनगर के जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) ने कहा कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा है, इसलिए हमने यहां एक जिम बनाने का फैसला किया. ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार यहां आकर जिम कर सके. सिंघू बॉर्डर पर अस्थायी जिम स्थापित करने से एक दिन पहले शुक्रवार को किसानों के पैरों के आराम के लिए खास मशीन फुट मसाजर का इंतजाम किया गया है. ताकि आंदोलनकारी किसान अपने पैरों का मसाज कर सकेladai. यह भी पढ़े: Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों के आराम के लिए लाई गई फूट मसाजर, देखें तस्वीरें
Delhi: A makeshift gym has been set up at Singhu (Delhi-Haryana Border) where farmers' protest entered 17th day today.
Jaspreet Singh from Rupnagar says, "It's part of our daily routine so we decided to set up one here. People visit the gym according to their convenience." pic.twitter.com/aE7l0E6hz7
— ANI (@ANI) December 12, 2020
किसानों के लिए इन सुविधों को देखते हुए कुछ लोग सवाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि किसान क्या चाहते हैं वे आंदोलन करने आए हैं. या पार्टी मानने के लिए. क्योंकि सबा नकवी नाम की महिला पत्रकार ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाई दे रहा था कि किस तरह ‘किसान‘ विरोध स्थल पर पिज्जा बनाते और उसे तथाकथित प्रदर्शनकारी समय का आनंद उठा रहे हैं. हालांकि सबा नकवी ने इसे ‘पिज़्ज़ा लंगर’ कहते हुए प्रदर्शनकारियों की सराहना की है. लेकिन सबा नकवी का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल उठाया.