'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा- राफेल, नोटबंदी पर भी बनाई जाए फिल्में

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि राफेल, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी पर फिल्में क्यों नहीं बननी चाहिए? हम इन फिल्मों की आशा करते हैं.

आरजेडी सांसद मनोज झा (Photo Credit: ANI)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर बायोपिक ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (The Accidental Prime Minister) को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को कहा कि राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितता, नोटबंदी (Demonetisation) और किसानों की आत्महत्या पर भी फिल्में बनायी जानी चाहिए. आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि बीजेपी ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया. मैंने यह पहली बार देखा है कि किसी दल का ट्विटर हैंडल पर इसका प्रचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि राफेल, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी पर फिल्में क्यों नहीं बननी चाहिए? हम इन फिल्मों की आशा करते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को जानने समझने के लिए उन्हें ‘सात जन्म’ लेना होगा. झा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन अनुपम खेर साहब याद रखिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता झूठे प्रचार की बुनियाद पर नहीं फूल-फल सकती. सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक पर आधारित फिल्म ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया. यह भी पढ़ें- राज्यसभा में विपक्ष मजबूत, क्या तीन तलाक बिल पास करा पाएगी मोदी सरकार?

इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना संजय बारु के किरदार में हैं. जर्मन अभ‍िनेत्री सुजैन बर्नट ने इस फिल्म में सोनिया गांधी का रोल प्ले किया है और टीवी एक्ट्रेस अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में दिखेंगी. राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर ने निभाया है. विजय रत्नाकर गुट्टे ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

भाषा इनपुट

Share Now

\