Kinnaur Rockfall: हिमाचल के किन्नौर में दिखा प्रकृति का प्रकोप, भूस्खलन के बाद पहाड़ से बरसे पत्थर, 9 पर्यटकों की मौत, पुल ध्वस्त (Video)
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से पुल टूटा (Photo Credits: ANI)

देहरादून: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) जिले में बड़ी भयावह घटना घटी है. यहां संगला घाटी (Sangla Valley) के बटसेरी (Batseri) में पहाड़ के खिसकने व भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. जिसकी चपेट में आने से दिल्ली-एनसीआर के नौ पर्यटकों की मौत होने की खबर है, जबकि तीन अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इस घटना में बस्पा नदी (Baspa River) पर बना पुल भी ढह गया. महाराष्ट्र में भूस्खलन की घटनाओं के बाद 73 शव बरामद, 47 लोग लापता: एनडीआरएफ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भयानक भूस्खलन हुआ. जिसकी चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. फ़िलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि भूस्खलन के बाद बटसेरी के गुंसा के पास पहाड़ से चट्टानें गिरने लगी. जस वजह से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी चट्टान की चपेट में आ गई. भूस्खलन की चपेट में आने वाली गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली-एनसीआर से हिमाचल घूमने आए थे.

घटना में सड़क पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. पत्थरों ने पुल और आसपास के घरों और बागानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर किन्नौर पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिस वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए कहा “किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें.”

उन्होंने में आगे कहा “मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए. प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है. घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं. ॐ शांति!”