अगरतला: त्रिपुरा सरकार (Tripura Govt) ने सोमवार को पुलिस (Police) महकमे में भारी फेरबदल करते हुए तीन उप महानिरीक्षकों, तीन जिला पुलिस प्रमुखों और 17 थाना प्रभारियों सहित 58 अधिकारियों के तबादले कर दिए. गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) के पास गृह विभाग का प्रभार भी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए 58 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का अनुमोदन किया है."
उन्होंने कहा कि होम गार्ड, मुख्यालयों और सशस्त्र पुलिस बल के उप महानिरीक्षकों सहित खोवाई, सेपाहीजाला व ढलाई जिलों के पुलिस अधीक्षकों, 28 पुलिस उपाधीक्षकों, उसी श्रेणी के समकक्ष अधिकारियों और 17 थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं.
दो वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों -शर्मिष्ठा चक्रबर्ती व सुदेष्णा भट्टाचार्जी के तबादले क्रमश: साइबर अपराध शाखा और राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक के रूप में किए गए हैं.