कोलकाता के 5-स्टार ओबेरॉय ग्रैंड होटल में चोरी की बड़ी वारदात; 35 लाख के वॉशरूम फिटिंग्स गायब
कोलकाता के मशहूर फाइव स्टार होटल ओबेरॉय ग्रैंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के रेनोवेशन के दौरान 35 लाख रुपये की वॉशरूम फिटिंग्स चोरी होने का मामला सामने आया.
कोलकाता के मशहूर फाइव स्टार होटल ओबेरॉय ग्रैंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के रेनोवेशन के दौरान 35 लाख रुपये की वॉशरूम फिटिंग्स चोरी होने का मामला सामने आया. होटल के शिफ्ट इंजीनियर तुषार नंदी ने शिकायत दर्ज करवाई कि चौथी मंजिल पर रखे गए 228 शॉवरहेड और 8 डेकोरेटिव सीलिंग फैन रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं.
FIR के अनुसार, ये सभी कीमती आइटम्स हाउसकीपिंग पैंट्री में रूम नंबर 423 के पास बड़ी पॉलिथीन बैग्स में रखे गए थे. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि इन सामानों को मरम्मत के मलबे के साथ बाहर फेंक दिया गया होगा, या किसी ने जानबूझकर उन्हें बाहर निकाला.
20 गार्ड्स के बावजूद चोरी कैसे?
हैरानी की बात यह है कि होटल में 20 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती के बावजूद ये चोरी हुई. पुलिस के मुताबिक, गेस्ट फ्लोर्स पर न तो सीसीटीवी कैमरे थे और न ही पर्याप्त रोशनी, जिसकी वजह से चोरों को ये मौका मिला. होटल प्रशासन ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है और इंजीनियरिंग, सिक्योरिटी और पर्चेज विभाग से सभी हालिया गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
होटल में चल रहा है बड़े स्तर का रेनोवेशन
ओबेरॉय ग्रैंड होटल ने अगस्त 2024 में ऐलान किया था कि वह 18 महीने के लिए बंद रहेगा ताकि उसके ढांचे, कमरों और अन्य सुविधाओं का उन्नयन हो सके. पहले चरण में 50 कमरे और सुइट्स तैयार किए जाएंगे, और दूसरे चरण में होटल में कुल 200 रिनोवेटेड रूम होंगे. बैंक्वेट हॉल इस दौरान चालू रहेंगे.
इतिहास में दर्ज है ओबेरॉय ग्रैंड का नाम
ओबेरॉय ग्रैंड को साल 1938 में लीज पर लिया गया था और तब से यह कोलकाता का ऐतिहासिक और भव्य होटल माना जाता है. इससे पहले 2018 में भी होटल 18 महीने के लिए बंद किया गया था, जब 25 सालों के बाद उसमें 50 कमरे जोड़े गए थे.