Bihar Ganga River Tragedy: बिहार के भागपुर में सावन के पहले सोमवार पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबने से 3 की मौत एक लापता- VIDEO
बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को श्रावण महीने के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
Bihar Ganga River Tragedy: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को श्रावण महीने के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत के दिन कुछ लोग नवगछिया के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने गए थे. इसी बीच, स्नान के दौरान कई युवक लगाए बैरिकेडिंग के आगे चले गए और नदी की तेज धार में पहुंच गए तथा बहने लगे. यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, नंदुरबार, पालघर, रायगढ़ में अगले 3 घंटों में हो सकती है बारिश
यहाँ देखें वीडियो:
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान चार युवक नदी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे. डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं. गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि बरसात में बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं.