Malad Accident: मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा, बिल्डिंग में काम के दौरान नीचे गिरे मजदूर, दो की मौत

मुंबई के मलाड क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नवजीवन एसआरए प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान पांच मजदूर नीचे गिर गए, जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Credit -Pixabay

Malad Accident: मुंबई के मलाड क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नवजीवन एसआरए प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान पांच मजदूर नीचे गिर गए, जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे में पांच मजदूर नीचे गिर गए थे. उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। प्रतिदिन की तरह मजदूर अपना काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक पांच मजदूर नीचे गिर गए. हादसे वाले स्थान पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. पुलिस की टीम मौके पर बनी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है. इससे पहले 27 जुलाई को तड़के नवी मुंबई के बेलापुर कस्बे में एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 52 अन्य लोगों को निकाला गया था. उस इमारत में 13 घर और तीन दुकानें थी. यह भी पढ़ें: Pune Shocker: गणेश पेठ में शख्स ने 60 वर्षीय महिला को कई बार काटा, गला घोंटकर मारने की कोशिश की

इमारत के ढहने के पहले गड़गड़ाहट की आवाज के कारण ज्यादातर लोग इमारत से बाहर निकल आये थे. हादसे के समय इलाके में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. गत 20 जुलाई को भी मुंबई के ग्रांट रोड स्टेशन इलाके में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इमारत काफी पुरानी थी जिसे नगर निगम ने छह महीने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था. 'रूबिनिसा मंजिल' इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया और दूसरा लटक गया था.

Share Now

\