![Mainpuri By-Election: मैनपुरी में अखिलेश यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर Mainpuri By-Election: मैनपुरी में अखिलेश यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/11/56-6-380x214.jpg)
मैनपुरी, 20 नवंबर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगभग छह साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद रविवार को मैनपुरी में एक चुनावी सभा में मंच पर अपने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए. तालियों की गड़गड़ाहट से अखिलेश के इस भाव का स्वागत किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा, आपने कहा, एक हो जाओ तो हम एक हो गए. अब हमारी बहू को जीत दिला देना. अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा, मेरे और मेरे चाचा के बीच कभी कोई मतभेद नहीं था. हमारे संबंधों में कोई समस्या नहीं थी. यदि कोई मतभेद थे तो वे राजनीतिक संबंधित थे, जो मिट गए हैं. यह भी पढ़ें : RSS का मतलब PM मोदी या VPH नहीं, वे बस इसका हिस्सा हैं: मोहन भागवत
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav meets PSP chief Shivpal Yadav, touches his feet atop the stage while campaigning for the byelections in Mainpuri, UP pic.twitter.com/c82LOivUqb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2022
अखिलेश और शिवपाल के साथ प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने भी मंच साझा किया. सभी परिवार के सदस्य एकजुट होकर डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. जीत हासिल करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.