'मैं जया अमिताभ बच्चन...', सुनते ही हंस पड़े सभापति जगदीप धनखड़, राज्यसभा में गूंजे ठहाके; Video
राज्यसभा में शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा. दरअसल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं...
राज्यसभा में शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा. दरअसल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन (Jaya Amitabh Bachchan) आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इसे सुनते ही हंस पड़े. गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जताई थी.
कुछ दिन पहले राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान जया के संबोधन से पहले जब सदन के उपसभापति ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन को जोड़ा तो वह भड़क गईं और कहने लगीं कि महिलाओं का अपना कोई अस्तित्व नहीं है क्या. हालांकि आज शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान उन्होंने खुद से ही अपना नाम जया अमिताभ बच्चन कहा तो पूरा सदन जोर से हंसने लग गया.
ठहाकों से गूंजी राज्यसभा
हंसी के रुकने के बाद, जया बच्चन ने कहा कि 'मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछना चाहती हूं कि आपको आज लंच ब्रेक मिला. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने न में जवाब दिया. इस पर जया बच्चन ने कहा कि 'नहीं मिला. तभी आज आप बार-बार जयराम रमेश जी का नाम ले रहे हैं. उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता.'
इस पर सभापति ने कहा कि 'अब एक चीज बताऊं, लाइटर नोट में बताऊं, मैंने लंच रिसेस में लंच नहीं लिया लेकिन उसके बाद मैंने लंच जयराम रमेशजी के साथ लिया और आज ही लिया. इस पर सदन में फिर से ठहाके गूंज उठे.'
इसके बाद सभापति ने कहा कि 'ये पहला मौका है शायद कि मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ जी का भी.' इस पर जया बच्चन ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.