उत्तर प्रदेश: बदायूं दुष्कर्म कांड में मुख्य आरोपी फरार, 2 लापरवाही में एसएचओ निलंबित

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र स्थित गांव के धर्मस्थल में पूजा करने गई महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उसके प्राइवेट पार्ट को चोटिल किया गया है. यह हैवानियत है, इसमें दोषी बच नहीं पाएंगे.

निलंबित (Photo Credit- File Photo)

बदायूं/उत्तर प्रदेश, 6 जनवरी: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र स्थित गांव के धर्मस्थल में पूजा करने गई महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टी हुई है बल्कि उसके साथ बर्बरता की गई. मंगलवार शाम को आई महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान और शरीर पर भी वार की बात सामने आई है. इसी के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक (एसपी, देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में धर्मस्थल के महंत समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गये है. इस मामले में कुछ पुलिस वालों की लापरवाही सामने आयी है. इसी कारण एक एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Horror: बदायूं में मंदिर गई 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपी महंत फरार, पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित

मामले में शिथिलता बरतने वाले अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी. मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. दबिशें दी जा रही हैं, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उसके प्राइवेट पार्ट को चोटिल किया गया है. यह हैवानियत है, इसमें दोषी बच नहीं पाएंगे. महिला रविवार देर शाम पास के ही गांव में धर्मस्थल पर पूजा करने गई थी.

उसी रात 11 बजे धर्म स्थल की देखरेख करने वाला अपने दो साथियों के साथ बोलेरो से महिला का खून से लथपथ शव लेकर घर पहुंचा. जब तक परिजन बाहर आते, वे शव घर के बाहर फेंककर फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान महिला के बच्चों ने तीनों को पहचान लिया, जिसके बाद रात में ही पुलिस को खबर कर दी. मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो अफसरों के होश उड़ गए.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\