Mahoba Road Accident: महोबा में एक हादसे में 40 भैंसों व 2 लोगों की मौत

महोबा जिले में एक कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 40 भैंसों की मौत हो गई. सोमवार को हुई इस घटना में ट्रक में सवार भैंसों का मालिक व ट्रक के चालक की मौत हो गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

महोबा (उत्तर प्रदेश), 10 जनवरी : महोबा जिले (Mahoba District) में एक कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 40 भैंसों की मौत हो गई. सोमवार को हुई इस घटना में ट्रक में सवार भैंसों का मालिक व ट्रक के चालक की मौत हो गई. ट्रक में 50 भैंसें लदी थीं, इनमें से 10 की जान बच गई. पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान राजेश पटेल, जबकि भैंसों के मालिक की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ के छोटे के रूप में की है.

घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गया और चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. मस्जिद के बगल में बनी एक दुकान और एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम व सीओ कुलपहाड़ की देखरेख में सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रक के केबिन को गैस कटर से काटकर ट्रक के अंदर फंसे चालक समेत दो लोगों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Noida: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के फोटो/वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

चालक छोटे व भैसों के मालिक राजेश की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि महोबा से पनवाड़ी की ओर जा रहा एक ट्रक हाईवे पर सुगिरा गांव के पास मस्जिद के गेट से टकरा गया, जिससे उसकी चारदीवारी के साथ-साथ घर और मस्जिद के बगल की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में अधिकारियों ने जेसीबी मशीन और क्रेन मंगवाई और ट्रक को तोड़कर मृत भैंसों को बाहर निकाला.

Share Now

\