मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढोतरी जारी है. देश में COVID-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharshtra) है. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52,667 हो गई है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 60 लोगो की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 1,695 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां सोमवार को कोरोना वायरस के 1430 नए पॉजिटिव केस मिले और 38 मौतें हुई. मुंबई में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,789 हो गई है. मुंबई में COVID-19 से अब तक 1,026 लोगों की मौत हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पूर्व सीएम नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, कहा- राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
24 घंटे में कोरोना के 2,436 नए केस-
2436 new patients of #COVID19 recorded in Maharastra today; 60 deaths and 1186 discharged today. The total number of positive cases in the state rises to 52667, including 1695 deaths and 15,786 discharged: Maharashtra State health department pic.twitter.com/HEGW13rkPm
— ANI (@ANI) May 25, 2020
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना वायरस के शिकार हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 51 पुलिसकर्मियों में इसमें 11 पुलिस अधिकारी और 40 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. राज्य में अब तक 1,809 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर देखें तो संक्रमण से 678 पुलिस कर्मचारी ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 1113 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में तकरीबन सात हजार नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस तरह संख्या तकरीबन एक लाख 40 हजार के निकट पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं.
रविवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,31,868 थी. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए केस मिले. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,021 हो गई है. अब तक 57721 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.