महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 1089 नए केस आए सामने, राज्य में मरीजों का आंकडा 19 हजार के पार
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1089 केस सामने आये हैं, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19,063 तक पहुंच चुकी है. वहीं, 24 घटें में कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोना के 748 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे मुंबई में कुल मामलों की संख्या 11,967 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक कुल 731 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3470 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3390 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 56 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में अब तक 56,342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 16,540 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके बाद रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकटः BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर, इकबाल सिंह चहल को सौंपी गई मुंबई की जिम्मेदारी.

24 घंटे में 1089 नए केस-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 2-3 दिनों से अफवाह फैल रही है कि मुंबई में सेना तैनात की जाएगी. यहां सेना की तैनाती की कोई आवश्यकता नहीं है. मैंने आज तक जो भी किया है वह नागरिकों को सूचित कर के किया है. आप सभी अनुशासन बनाए रखें, यही पर्याप्त होगा. सेना बुलाने की जरूरत नहीं है. राज्य में सब कुछ कंट्रोल में हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की. ये श्रमिक रेल पटरी पर सो रहे थे और एक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आ गए. सीएम ठाकरे ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. ठाकरे ने कहा कि वह श्रमिकों को ले जाने के लिए ज्यादा ट्रेन चलाने के संबंध में केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में हैं.