कोरोना की चपेट में मुंबई, BMC महालक्ष्मी रेसकोर्स में बना रही है 1 हजार बेड की क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर
महालक्ष्मी रेस कोर्स (Photo Credits ANI)

मुंबई: कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ते ही जा रहे हैं. जो राज्य सरकार के साथ ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की चिंता बढ़ा दी है जिसकी वजह से मुंबई  अस्पतालों में बेड़ों की संख्या कम पड़ने लगे है. ऐसे में इलाज को लेकर कोविड-19 के मरीजों को परेशानियों का समाना ना करना पड़े. बीएमसी मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स ( Mahalakshmi Race Course) में 1 हजार बेड़ों के क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर  तैयार कर रही है.

वहीं इसके पहले बीएमसी मुंबई के भायखला इलाके में स्थित रिचर्डसन एंड क्रूडस (इंजीनियरिंग कंपनी) परिसर में  एक बेड़ों वाला एक विशेष कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल स्थापित किया है. जिसमें  तीन सौ  बेड आईसीयू वाले हैं. जिस अस्पताल को इस महीने के अंत तक चालू किया जायेगा. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी को लेकर मुंबई के एक बिल्डर की बड़ी पहल, नवनिर्मित 19 मंजिला इमारत BMC को क्वॉरन्टीन सेंटर के लिए सौंपा

इसके पहले बीएमसी मुंबई के वर्ली इलाके में भी कोरोना मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल बना चुकी हैं. वहीं मुंबई के बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड में एक हजार बेड़ों का अस्थाई अस्पताल बना चुकी है. क्योंकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोविड-19 के मरीजों के चलते सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पताल में बेड कम पड़ रहे है.