DISTURBING VIDEO: मुंबई से सटे कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. धुले का रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक मुंब्रा में अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने जा रहा है. लेकिन जाते समय ही वह कल्याण रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. करीब 30 सेकंड के वीडियो में युवक को रेलवे ट्रैक के पास खड़ा देखा जा सकता है. इसी बीच जब अचानक एक ट्रेन ने आती और उसे टक्कर मार देती हैं. जिसमें उसकी मौत हो जाती है. घटना के बाद वीडियो में देखा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में कुछ समय के लिए दहशत फैल गई.
Video:
VIDEO : मुंब्र्यात अग्निवीरच्या भरतीला जाणाऱ्या धुळ्याचा तरुणाचा दुर्दैवी अंत, कल्याण रेल्वे स्थानकावर भयानक घटना #mumbra #kalyan #cctv #railwayaccident pic.twitter.com/tdFygImoD3
— News18Lokmat (@News18lokmat) September 22, 2022











QuickLY