परिवार को चाहिए था बेटा,10वीं बार गर्भवती हुई महिला की मृत बच्चे को जन्म देने के बाद मौत

महिला की पहले ही सात बेटियां थी लेकिन उसके परिवार को बेटा चाहिए था

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twiiter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले (Beed District) में 10वीं बार गर्भवती (Pregnant) हुई 38 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा एखंडे ने शनिवार को बीड के मजालगांव शहर के सरकारी अस्पताल में एक मृत बालक को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया.

अधिकारी ने बताया कि महिला की पहले ही सात बेटियां थी लेकिन उसके परिवार को बेटा चाहिए था. महिला पान की दुकान चलाती थी. उन्होंने बताया कि महिला ने दो बार गर्भपात भी कराया था लेकिन परिवार के दबाव में वह एक बार फिर गर्भवती हुई. यह भी पढ़ें- खदान में खुदाई करने वाले दो मजदूरों की किस्मत रातोंरात बदली और बन गए करोड़पति

अधिकारी ने कहा कि मीरा को शनिवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मृत बच्चे को जन्म देने के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है.

Share Now

\