Maharashtra Unlock News: महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में दी जा सकती है ढील, मुंबई-पुणे को राहत मिलने की उम्मीद नहीं

वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा लिए गए कड़े निर्णयों का असर दिखने लगा है. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. इस बीच उद्धव सरकार महाराष्ट्र के उन जिलों में पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर सकती है, जहां कोरोना के मामले बहुत कम आ रहे है.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा लिए गए कड़े निर्णयों का असर दिखने लगा है. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. इस बीच उद्धव सरकार महाराष्ट्र के उन जिलों में पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर सकती है, जहां कोरोना के मामले बहुत कम आ रहे है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के 22 अप्रैल से पूरे राज्‍य मे लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगाये गए है, जो 1 जून तक लागू है. मानसून से पहले बच्चों को लगे इन्फ्लूएंजा वैक्सीन, कोरोना संक्रमण की रफ्तार हो सकती है धीमी

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वदेत्तिवार ने सोमवार को कहा कि सरकार रेड जोन से बाहर के जिलों में, कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर रही है. मंत्री ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुल 36 में से 15 जिले रेड जोन में आते हैं यानी यहां संक्रमण के अधिक मामले आते है. इन जिलों में पाबंदियों को और कड़ा किया जा सकता है.

उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा, ''जहां कोविड-19 मामलों में कमी आई है, वहां पाबंदियों में ढील देने की मांग की गई है. सरकार उन जिलों में पाबंदियों में ढील दे सकती है, जहां मामलों में गिरावट आ रही है. चार-पांच दिन हालात का जायजा लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा.''

महाराष्ट्र में 1 जून तक लॉकडाउन जैसी सख्ती-

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई. इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के अनुसार कल दिनभर में 42,320 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 51,82,592 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत जबकि मृत्युदर 1.59 फीसदी है. महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,27,580 है.

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,049 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,97,959 हो गई है जबकि 48 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,613 तक पहुंच गई है. वहीं पुणे में संक्रमण के 2020 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 997544 हो गई. वहीं जिले में 94 और मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16221 हो गया है.

Share Now

\