Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) एक्शन में आ गई है. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य की उद्धव सरकार सख्त हो गई है, जिसके बाद राज्य के अमरावती (Amravati) जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है, जबकि यवतमाल (Yavatmal) में कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है. बताया जा रहा है कि अकोला में भी सरकार लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है. बता दें कि गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर बैठक की, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
अमरावती के जिला कलेक्टर शीलेश नवल ने बताया कि जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान रात के 8 बजे तक आवश्यक चीजों से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.
अमरावती में लॉकडाउन
Maharashtra | "Owing to rising cases, lockdown declared in Amravati District from Saturday 8pm to Monday 7 am": Shelesh Naval, District Collector, Amravati pic.twitter.com/iTIIWxXKnu
— ANI (@ANI) February 18, 2021
उधर, यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यवतमाल जिले में कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. यह लॉकडाउन नहीं है. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाएगा. रेस्टोरेंट, फंक्शन हॉल संचालित किए जाएंगे, जबकि ऐसे विवाह समारोह को आयोजित करने की अनुमति होगी, जिसमें 50 फीसदी से कम मेहमान शामिल होंगे. असेंबली में 5 या उससे ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी. यह भी पढ़ें: COVID-19 Update: महाराष्ट्र NCP प्रमुख जयंत पाटिल कोरोना से संक्रमित
यवतमाल में कड़े प्रतिबंध
Restrictions placed in Yavatmal Dist due to rising COVID19 cases.
Schools & colleges to remain closed till Feb 28. Restaurants, function halls to operate&marriage ceremonies to be held with less than 50% capacity of people, assembly of 5 or more people not allowed: Dist Collector
— ANI (@ANI) February 18, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,427 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,543 एक दिन में डिस्चार्ज हुए और 38 मरीजों ने दम तोड़ा है. ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,81,520 हो गई है, जिनमें 19,87,804 मरीज रिकवर हुए हैं, 40,858 मामले अब भी सक्रिय हैं और अब तक 51,669 मरीज इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.