महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में रविवार सुबह दो नक्सली मारे गए. मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्यारापट्टी गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई.

प्रतीकातमक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (Gadchiroli) में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में रविवार सुबह दो नक्सली मारे गए. मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्यारापट्टी (Gyarapatti) गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई. इस बीच सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और दो नक्सलियों को मार गिराया. दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 6 नक्सली घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका में इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक गढ़चिरौली में ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं खबर आ रही है कि इस कार्रवाई में हमलों को मास्टमाइंड भास्कर घायल हो गया है. भास्कर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है और अप्रैल में सुरक्षाबलों ने उसकी पत्नी को मार गिराया था.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में 5 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण.

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर-

इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था. कमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़मेटला गांव के करीब मुकरम नाला के पास पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया. वहीं शनिवार की सुबह बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के पुन्नूर की पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया.

Share Now

\