Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में अंबेडकर जयंती जुलूस के दौरान करंट से दो की मौत, चार घायल
Dead | Photo: PTI

पालघर (महाराष्ट्र), 14 अप्रैल : अंबेडकर जयंती समारोह के बाद घर लौट रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हादसा विरार शहर के कारगिल नगर इलाके में गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ.

अंबेडकर जंयती के उपलक्ष्य में गुरुवार को बौद्धजन पंचायत समिति व अन्य जत्थों की ओर से जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल वाहन के ऊपर एक लोहे की छड़ से विद्युत तार का स्पर्श हो गया. इसके परिणामस्वरूप बिजली के झटके लगे. यह भी पढ़ें : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों की संपत्ति कुर्क

हादसे में 23 वर्षीय सुमित सुत और 30 वर्षीय रूपेश सुर्वे ने तुरंत दम तोड़ दिया, अन्य को मुंबई के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पालघर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.