Maharashtra: इन जिलों में हैं COVID-19 के सबसे अधिक एक्टिव केस, त्योहारों में लापरवाही से आ सकती है तीसरी लहर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: कोरोना (COVID-19) महामारी के बीच त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. कोरोना का साया त्योहारों पर साफ दिख रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) जहां गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2021) बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है वहां कोरोना का कहर जारी है. दूसरी लहर के भयावह दौर से बाहर निकलने के बाद महाराष्ट्र पर तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. संक्रमण के मामले पहले से काफी कम जरूर हुए हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों की तुलना में यह अभी भी काफी अधिक हैं. ऐसे में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. Ganesh Chaturthi 2021 Guidelines For Mumbai: कोरोना के चलते मुंबई में ऐसे मनाया जाएगा गणेश उत्सव, जानें गाइडलाइंस. 

ऐसे में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के अवसर पर राज्य में कोरोना संक्रमण न बढ़े, इसलिए राज्य सरकार लगातार जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइंस (COVID Guidelines) का अच्छी तरह से पालन करें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भीड़-भाड़ से दूरी जरूरी है. भीड़ बढ़ने से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है.

मुंबई टॉप 5 जिलों में शामिल 

इस बीच चिंता की बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामलों की लिस्ट में मुंबई एक बार फिर टॉप 5 में आ गया है. महाराष्ट्र में साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले सप्ताह बढ़कर 2.71 प्रतिशत हो गई है, जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह में यह 2.58 प्रतिशत थी. Maharashtra: क्या नागपुर में वाकई आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? त्योहारों से पहले लौटेंगी पाबंदियां. 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा,'पिछले 10 दिनों में राज्य में सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि हुई है.' महाराष्ट्र में जिन 5 जिलों में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं उनमें टॉप पर पुणे है. पुणे में लगभग 30 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं. इसके बाद ठाणे में 14 प्रतिशत, सतारा 12 प्रतिशत, अहमदनगर 10 प्रतिशत और मुंबई में 8 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं.

कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई. सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में वृद्धि देखी गई. सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए और 37 मौतें हुईं.

राज्य में 47,926 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 349 नए मामले आए और दो मौतें हुईं, जबकि पुणे शहर में 238 नए मामले और दो मौतें हुईं.