महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस के 2,028 जवान COVID-19 से संक्रमित, स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के 82 कर्मचारियों का भी टेस्ट आया पॉजिटिव

मुंबई में लोगों की सुरक्षा में लगे मुंबई पुलिस के 2 हजार 28 कर्मचारी भी कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल के 82 कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से अबतक 3 हजार 5 सौ 90 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात करें राजधानी मुंबई (Mumbai) की तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 54 हजार 85 हो गई है. मुंबई में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 हजार 9 सौ 54 लोगों की मौत हुई है.

वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार मुंबई में लोगों की सुरक्षा में लगे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के 2 हजार 28 कर्मचारी भी इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल के 82 कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे अधिक 24 लोगों की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र में तकरीबन 5 लाख 73 हजार 6 सौ 6 लोगों को होम क्वारंटीन करवाया गया है. बीते गुरुवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 47.2 पर्सेंट बताया गया है.

वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार 5 सौ 35 हो गई है. कोरोना के कारण अब तक देश में 8 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 41 हजार 8 सौ 42 है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 लाख 47 हजार 1 सौ 94 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\