मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में एक लिंचिंग (Lynching) की घटना में 26 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों ने मृतक को चोर होने के शक में बुरी तरह पीटा था, जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान फहीद वाजिद शेख (Fahid Wajid Shaikh) के रूप में हुई है. महाराष्ट्र: ठाणे में एक व्यक्ति ने महिला मित्र की हत्या की, अपनी भी जान ली
जानकारी के अनुसार, कलवा (Kalwa) पुलिस ने गुरुवार को इस लिंचिंग के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कलवा (पूर्व) के भास्कर नगर (Bhaskar Nagar) में बुधवार को एक दुकान के पास झाड़ियों में अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित को छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कलवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर अव्हाड (Manohar Awhad) ने बताया कि अज्ञात शव बरामद करने के बाद हमने 1 जून को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी. जांच के बाद हमें इस बारे में पता चला मृतक व्यक्ति फहीद वाजिद शेख है, जो कलवा (पूर्व) की एक झुग्गी में रहता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान आबिद शेख (25), सोहेल मोहम्मद लतीफ शेख (19), अलाउद्दीन शेख (19) और सरफरोश अंसारी (21) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा “एक गुप्त सूचना के बाद हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया. शुरू में गिरफ्तार आरोपी ज्यादा खुलासा नहीं कर रहे थे. लेकिन जब हमने उनसे सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो उन्होंने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने पीड़ित को बांस और बेल्ट से मारा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.”