महाराष्ट्र: गुडविन ज्वैलर्स धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने मालिकों की संपत्ति की जब्त
महाराष्ट्र में हुए गुडविन ज्वैलर्स धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शॉप के मालिक सुनील नायर और सुधीर नायर के संपत्तियों को जब्त कर लिया है. बता दें कि गुडविन ज्वेलर्स का मुख्य कारोबार लोगों से बीसी के नाम पर रुपए जमा करना था.
महाराष्ट्र में हुए गुडविन ज्वैलर्स (Goodwin Jewellers) धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने मालिक सुनील नायर और सुधीर नायर के संपत्तियों को जब्त कर लिया है. बता दें कि गुडविन ज्वेलर्स का मुख्य कारोबार लोगों से बीसी के नाम पर रुपए जमा करना था. बीसी पूरा होने के बाद कपंनी कस्टमर को ज्वैलरी देती थी, लेकिन बीते दीपावली पर कंपनी कुछ लोगों का बीसी पूरा होने के बाद ज्वैलरी दिए बजाय भाग खड़ी हुई. इस घटना के बाद लोगों ने ज्वैलरी स्टोर चेन के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
इस घटना के बाद गुडविन ज्वैलर्स के ग्राहक स्टोर की डोंबिवली शाखा के बाहर इकट्ठा कुछ ग्राहंको ने बताया कि 'हम पिछले चार दिनों से दुकान पर आ रहे हैं. हमें सूचना दी गई थी कि दुकान दो दिनों के लिए बंद रहेगी. लेकिन वे हमारे पैसे लेकर भाग गए हैं. उन्होंने हमें हमारे पैसे देने से इनकार कर दिया है. सुचना के अनुसार इस गुडविन ज्वैलर्स में लगभग 500 लोगों ने अपना पैसा जमा किया था.
यह भी पढ़ें- ठाणे: शख्स कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, आरपीएफ जवान ने बचाने के लिए जोखिम में डाली अपनी जान, देखें वीडियो
वहीं एक अन्य निवेशक, ए थॉमस ने बताया कि, 'मैंने दो लाख रुपये की रकम जमा की है. उनकी प्रतिबद्धता के अनुसार, मैं अपना सोना लेने के लिए दुकान पर आया था लेकिन यह बंद था. बाद में लगभग 300 लोग इकट्ठा हुए और शिकायत दर्ज कराए.