महाराष्ट्र: ठाणे में व्यक्ति से 12 लाख रुपये लूटने के आरोप में चार गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्टील कंपनी के एक कर्मचारी से 12.91 लाख रुपये कथित तौर पर लूटने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस आयुक्त एनटी कदम ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना 26 दिसंबर को शाम पांच बजे मानपाड़ा इलाके में कटई नाका के पास हुई थी....
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्टील कंपनी के एक कर्मचारी से 12.91 लाख रुपये कथित तौर पर लूटने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस आयुक्त (SP) एनटी कदम ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना 26 दिसंबर को शाम पांच बजे मानपाड़ा इलाके में कटई नाका के पास हुई थी. उन्होंने बताया कि जांच के घेरे में पीड़ित का सहयोगी अमोल लोखंडे (Amol Lokhande) था. एसीपी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “लोखंडे ने खुलासा किया उसने लुटेरों को जानकारी दी थी जिन्होंने बाद में पीड़ित को कटई नाका के पास रोका और उसके पास से 12.91 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए.”
उन्होंने बताया कि मामले में तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान विजय अयेर (Vijay Ayer), गणेश जेंडे (Ganesh Jende) और गुरपीत सिंह (Gurpit Singh) के तौर पर हुई है. ये सभी जिले के बदलापुर (Badlapur) के निवासी हैं. एसीपी ने बताया कि लूटी गई रकम में से 11.57 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं और बाकी राशि वापस पाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिले में ही एक अन्य मामले में फर्जी ऑनलाइन लॉटरी योजना चलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई: एक ऐसा इंजीनियर जो ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए करता था चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सरकार द्वारा एक स्वीकृत सॉफ्टवेयर की नकल कर बनाए गए एक अन्य सॉफ्टवेयर के जरिए ये लोग फर्जी लॉटरी योजना चला रहे थे. नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के इंस्पेक्टर जगदीश कुलकर्णी ने बताया कि ये एजेंट नासिक, कोल्हापुर, लातूर और रत्नागिरी से इसी तरह की लॉटरी योजना चला रहे थे जिससे सरकार को नुकसान हो रहा था.