Maharashtra Shocker: मासूम छात्र के साथ महिला टीचर ने की गंदी हरकत, रोते हुए घर पहुंचा बच्चा, केस दर्ज
(Photo : X)

बुलढाना: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में कक्षा दो में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने कथित तौर पर गलत हरकत की है. पीड़ित छात्र ने जब अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना शेगाव तहसील के जिला परिषद मराठी स्कूल की है. यहां कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र रोते हुए घर पहुंचा और उसने अपने पिता को बताया कि स्कूल में खेलते समय मुख्य अध्यापिका ने उसे बुलाया और कहा कि तुम्हारे पिता मेरी शिकायत करने वाले हैं. इसके बाद मुख्य अध्यापिका ने छात्र के साथ गलत हरकत की और उसके संवेदनशील अंग को खींच दिया. ये भी पढ़ें- Delhi Shocker: गाजीपुर इलाके में 11 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मुख्य अध्यापिका ने स्कूल में बच्चों को पोषण आहार के तहत केले बांटे थे, जो काले पड़ गए थे. जब छात्र ने इस बारे में घर पर आकर पिता को बताया तो उन्होंने मुख्य अध्यापिका से पूछा. इस बात पर मुख्य अध्यापिका बहस करने लगीं.

पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने रोते हुए बताया कि टीचर ने बुलाकर कहा कि पिता से केले को लेकर मेरी शिकायत क्यों की. इसके बाद उन्होंने छात्र के संवेदनशील अंग को पकड़कर खींच दिया. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.