
Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के पहाड़सिंहपुरा में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पालतू डॉग सहित आठ आवारा कुत्तों को जहरीले बिस्कुट खाने से उनकी जान चली गई. मरने वाले कुत्तों में चार पिल्ले भी शामिल थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, जहरीले बिस्कुट खाने से कथित रूप से इन कुत्तों की मौत हुई है.
31 जनवरी की घटना
छत्रपति संभाजीनगर के पहाड़सिंहपुरा में रहने वाली ने कुत्तों की मौत के बाद उसने 31 जनवरी, शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. मामले में पालतू कुत्ते की मालिक उषा घाटे ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका छह साल का लैब्राडोर कुत्ता, जो 31 जनवरी को सुबह करीब 6:45 बजे बाहर गया था, अचानक परेशान होकर वापस आया. उन्होंने देखा कि कुत्ता उल्टी कर रहा था और दस्त हो रहे थे. आनन-फानन में उसे तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: MP Shocker: सतना में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता, ग्रामीणों ने डंडों से पीटकर गायों को उफनती नदी में धकेला (Watch Video)
घाटे ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया था कि इलाके में जहरीले बिस्कुट डाले गए थे, जिससे उनके कुत्ते और आठ आवारा कुत्तों की मौत हो गई.
पशु अधिकार कार्यकर्ता (Animal Rights Activists) बेरील सांचिस ने इस क्रूरता की निंदा की और इसे जानवरों के खिलाफ सबसे बड़ी क्रूरता बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को आवारा कुत्तों को लेकर समस्या है, तो उन्हें इसे नागरिक अधिकारियों या पशु कल्याण संगठनों के पास रिपोर्ट करना चाहिए, न कि ऐसी अमानवीय हरकतें करने चाहिए।
इन धाराओं में केस दर्ज किया
शिकायत के बाद पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है, जो जानवरों को मारने, घायल करने या जहर देने से संबंधित अपराध से जुड़ी है। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।