महाराष्ट्र: उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

उस्मानाबाद से शिवसेना के लोकसभा सांसद ओमराजे निंबालकर यहां बुधवार सुबह नायगांव-पडोली गांव में चाकू से हमले में घायल हो गए

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई: उस्मानाबाद (Osmanabad) से शिवसेना (ShivSena) के लोकसभा सांसद ओमराजे निंबालकर (Omraje Nimbalkar) यहां बुधवार सुबह नायगांव-पडोली गांव में चाकू से हमले में घायल हो गए. पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, निंबालकर स्थानीय शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करने की तैयारी कर रहे थे, तभी भीड़ से एक युवक अचानक उनकी ओर आया और उन पर हमला कर दिया.

महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना की उपनेता नीलम गोरे (Neelam Gorhe) ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा कि कथित रूप से निंबालकर के हाथ में हल्की खरोंच आई है, लेकिन पार्टी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि वह खतरे से बाहर हैं. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बीजेपी ने बताया पार्टी का सदस्य

घटना के बाद निंबालकर के कुछ समर्थक उनके पास पहुंचे और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोषी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है.

Share Now

\