उद्धव सरकार ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की सुरक्षा हटाई, आदित्य ठाकरे को मिली जेड श्रेणी सिक्योरिटी
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने नेताओ, कलाकारों, और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार (Uddhav Govt) ने नेताओ, कलाकारों, और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों की सुरक्षा हटा ली है. वहीं शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आदित्य को अब तक Y+ कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन अब उनकी सुरक्षा सुरक्षा अपग्रेड कर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके साथ ही समाजसेवक अन्ना हजारे की सुरक्षा बढ़ाते हुए उनकी सुरक्षा अब जेड कैटिगरी कर दी गई है.
बता दें कि थ्रेट परसेप्शन कमिटी की तरफ से हर तीन महीने में बैठक होती है. जिसमे नेताओं, खिलाड़ियों और कलाकार की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. जो इस महीने करीब 97 लोगों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई. जिसमे कुछ लोगों की सुरक्षा बढ़ाने तो कुछ की सुरक्षा कम करने तो लोगों की सुरक्षा हटाने को लेकर सरकार के पास रिपोर्ट सौंपी गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: लालू यादव, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, सुरेश राणा सहित इन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई
सरकार की तरफ से जिन खिलाड़ियों या नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है. उसमें सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है. तेंदुलकर अब तक एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. जिसे अब हटा लिया गया है. वहीं सुनील गावस्कर को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. समीक्षा के बाद उनकी भी सुरक्षा हटा ली गई है. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे जिन्हें पहले एस्कॉर्ट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. अब एस्कॉर्ट हटा लिया गया है. इस समीक्षा में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा कम की गई है. उन्हें पहले जेड + सुरक्षा मिली थी, जिसे घटा कर एक्स लेवल की कर दी गई. सरकार के समीक्षा में मुंबई के कई बड़े मामलों के केस लड़ने वाले सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की भी सुरक्षा कम की गई है. उन्हें पहले जेड प्लस की सुरक्षा थी उसे हटाकर अब उन्हने वाई श्रेणी की कर दी गई.