Maharashtra: सेवानिवृत्त महिला मेडिकल ऑफिसर की पोते ने हाथ पैर बांधकर निर्मम तरीके से की हत्या, हुआ गिरफ्तार
नागपुर के एक सेवानिवृत्त चिकित्सा पेशेवर को अपने पोते को अमेरिका में पढ़ाई के लिए पैसे देने से इनकार करना इतना भारी पड़ गया कि गुस्से से तिलमिलाए उनके पोते ने निर्मम हत्या कर दी
मुंबई: नागपुर (Nagpur) के एक सेवानिवृत्त चिकित्सा पेशेवर को अपने पोते को अमेरिका में पढ़ाई के लिए पैसे देने से इनकार करना इतना भारी पड़ गया कि गुस्से से तिलमिलाए उनके पोत (Grandson) ने निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. 22 वर्षीय युवक को शनिवार तड़के अपनी दादी की उनके कमरे में कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ देवकाबाई पंचभाई (Dr Devkabai Panchbhai) 78 अपने बीमार पति के साथ अपने आवास पर रहती थीं, जबकि उनकी बेटी और दामाद और उनका बेटा नितेश ऊपरी मंजिल पर रहते थे. दामाद सुबह की सैर के लिए गया था और वापस लौटने पर उन्हें खून से लथपथ पड़ा देखा. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: 19 वर्षीय लड़के ने की परिवार के 4 लोगों की हत्या, माता, पिता, बहन और दादी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने कहा कि पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने उन्हें किसी कपड़े से जकड़ा था और फिर उन पर चाकू से वार करने से पहले उन्हें चिल्लाने से रोकने के लिए टेप लगाया था.