मुंबई: महाराष्ट्र में (Maharashtra) कोरोना महामारी ( Coronavirus Pandemic) संक्रमण कहर मचा रहा है. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 9,431 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में Covid-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 75 हजार के पार चली है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 267 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में रविवार को 6044 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. राज्य में अब तक कुल 2,13,238 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में महाराष्ट्र में 1,48,601 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में मुंबई, शहर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
कोरोना के 9,431 नए केस
Maharashtra reports 9,431 new #COVID19 cases and 267 deaths today. The total number of cases in the state rises to 3,75,799 including 1,48,601 active cases and 2,13,238 discharged cases. Recovery rate in the state is 56.74%: State Health Department pic.twitter.com/flBJ6QQMf3
— ANI (@ANI) July 26, 2020
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1115 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते मुंबई में कोरना संक्रमितों का आंकड़ा 1,09,096 हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 57 मरीजों की महामारी से मौत हुई है. मुंबई में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6090 हो गई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, यहां रिकवरी की दर 73 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा और मुंबई में COVID-19 टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए. कम टेस्टिंग के चलते मुंबई में कोरोना के और ज्यादा फैलने की आशंका है.