मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति भयावह होते जा रही है. सरकार के प्रतिबंधो के बाद भी यह महामारी तेजी के साथ बढ़ रही हैं. जो सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिस तरह से लोगों की मौतें हो रही हैं. वे मौत के आंकड़े काफी डरावने होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की जान गई हैं. वहीं 54,022 नए केस भी मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 49,96,758 पहुंच गए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 74,413 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं.
महाराष्ट्र में जिस तरह से लोगों की इस महामारी से मौत हो रही हैं. उसकी वजह से महाराष्ट्र के श्मशान भूमि पर चितांए जलने और लोगों की रोने की आवाज सुनाई दे रही है. लोग अपनों को खोने के गम में फफक-फफक कर रो रहे हैं. सरकार के साथ ही लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि इस महामारी से वे कैसे बचे और अपने परिवार को कैसे बचाए. यह भी पढ़े: COVID-19 Spike: महाराष्ट्र, दिल्ली सहित इन 10 राज्यों में कोरोना से हालात भयावह, मौत के आंकड़े डरावने
महाराष्ट्र में कोरोना से 898 लोगों की मौत:
Maharashtra reports 54,022 new #COVID19 cases, 37,386 recoveries and 898 deaths in the last 24 hours.
Total cases 49,96,758
Total recoveries 42,65,326
Death toll 74,413
Active cases 6,54,788 pic.twitter.com/WZMjIHs3rQ
— ANI (@ANI) May 7, 2021
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना की इस दूसरी लहर की पूरी तरह से चपेट में हैं. मुंबई में कभी कोरोना के मामले घट जा रहे हैं. कमी अचानक से बढ़ने लगे हैं. बीएमसी की तरफ से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,039 नए मामले पाए गए. वहीं 71 लोगों की मौत हुए हैं. जबकि 4,052 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई हैं.
वहीं यह महामारी पूरे देश में भयावह स्थिति रूप लेते जा रही है. क्योंकि भारत सरकार के रोकथाम के बाद भी राज्य में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 14 हजार 188 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3915 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गई है, जबकि 2 लाख 34 हजार 83 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी हैं.