COVID-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 53,605 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंची, अब तक 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है. जिसके चलते सरकार के साथ ही आम जनता परेशान हैं. क्योंकि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के साथ ही कोरोना के नियमों को पालन करने के लिए कई प्रतिबंध लगाये हैं. इसके बाद भी यह महामारी नहीं रूक रही है. कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर राज्य सरकार की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नए केस पाए गए. वहीं 864 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस महामारी से 82,266 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी इन आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50,53,336 हो गई है. वही एक्टिव केस 6,28,213 हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 75,277 लोगों की जान जाने के साथ ही 43,47,592 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना महामारी से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इसकी चपेट में हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,678 नए केस पाए गए. वहीं 62 लोगों की मौत हुई. हालांकि थोड़ी राहत की बात है कि इस महामारी से 3608 लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े: COVID-19: महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, सीएम उद्धव ठाकरे बोले- अभी से ही रहें तैयार 

महाराष्ट्र में कोरोना के 53,605 नए केस:

मुंबई में कोरोना के एक दिन में 2,678 नए केस:

वहीं पूरे देश में कोरोनावायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 4,01,078 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो 4187 लोगों की मौत हुई है. अभी तक एक दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं. सरकार द्वारा जारी किये गए आज के ताजा आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,18,92,676 पहुंच गई है. जबकि इस महामारी से 2,38,270 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि राहत की बात है कि 2,38,270 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 37,23,446 हैं.