Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान करोड़ों रुपए कैश जप्त! गिनती जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुणे ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर की पुलिस ने 21 अक्टूबर की रात खेड शिवापुर टोल बूथ पर नाकाबंदी के लिए खड़ी थी. जिस दौरान जांच में एक कार से पैसे बरामद हुए हैं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुणे ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर की पुलिस ने 21 अक्टूबर की रात खेड शिवापुर टोल बूथ पर नाकाबंदी के लिए खड़ी थी. जिस दौरान जांच में एक कार से पैसे बरामद हुए हैं. पैसे बरामद होने के बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारी राजगड़ पुलिस स्टेशन पहुंचे है. फिलहाल जांच जारी है.
पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख (Pune Rural Police SP Pankaj Deshmukh) ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद पैसों की गिनती जारी हैं. कहा जा रहा है कि नकद राशि करोड़ों में हो सकती है. कहा जा रहा है कि बरामद पैसे चुनाव में लोगों को बांटने के लिए कहीं भेजे जा रहे थे. लेकिन नाकाबंदी के दौरान वे पैसे पकड़े गए. यह भी पढ़े: Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा कितना चाहिए
पुणे में नाकाबंदी के दौरान करोड़ों रुपए कैश जप्त:
20 नवंबर को महाराष्ट्र में हैं चुनाव:
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर चुनाव होंगे.जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.