महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे में COVID-19 के सबसे अधिक एक्टिव केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का कहर फिर तेजी से बढ़ने लगा है. राज्‍य के कई जिले कोविड-19 हॉटस्‍पॉट बनते जा रहे हैं. पुणे, नागपुर और मुंबई में हालत बेहद खराब होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने बताया कि, पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों की कुछ लोग लगातार अनदेखी कर रहे हैं. ऐसा ही रहा और हालात नहीं सुधरे तो सरकार को मजबूर होकर सख्त एक्‍शन लेना पड़ेगा. Facebook Vaccine Finder: लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने में मदद करेगा फेसबुक, जानें आप कैसे उठा पाएंगे फायदा?

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पुणे में सबसे अधिक है. पुणे में फिलहाल 26,468 सक्रिय मामले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 18,114 मामलों के साथ नागपुर है. तीसरे नंबर पर 13,309 मामलों के साथ मुंबई है. इसके बाद ठाणे में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12,680 और नासिक में यह संख्या 8,035 हैं. भारत के कुल एक्टिव केस की बात करें तो इस मामले में महाराष्ट्र सबमें आगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुल एक्टिव केस का 59 फीसदी महाराष्ट्र में हैं.

महाराष्ट्र में हर दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, और यह संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. जिसने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र को भी चिंता में डाल दिया है. सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,547 थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में सक्रिय COVID-19 मामलों में 77 प्रतिशत महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा से आए. इसके अलावा केरल कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं.