Pune E-Pink Rickshaw Service:  पुणे RTO का बड़ा फैसला, मेट्रो स्टेशनों को ई-पिंक रिक्शा से जोड़ा जाएगा, लोगों की यात्रा होगी और आसान
(Photo Credits Twitter)

Pune E-Pink Rickshaw Service:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद पुणे में मेट्रो सेवाओं का उपयोग सबसे अधिक हो रहा है. लेकिन पुणे मेट्रो स्टेशनों के आसपास प्रभावी परिवहन सुविधा की कमी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने एक अहम पहल की है. अब महिलाओं द्वारा संचालित ई-पिंक रिक्शा सेवा मेट्रो स्टेशनों तक शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

2,800 ई-पिंक रिक्शा महिलाओं को मिलेंगे

सरकारी योजना के तहत पुणे में लगभग 2,800 ई-पिंक रिक्शा महिलाओं को वितरित किए जाएंगे. इन रिक्शाओं का उपयोग मेट्रो स्टेशन तक यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए किया जाएगा. पुणे RTO ने इन रिक्शाओं के लिए संभावित रूट  तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ताकि यह सेवा जल्द से जल्द शुरू की जा सके. यह भी पढ़े: Pune Metro Update 2025: पुणे के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगी नई 15 ट्रेनें, 45 कोचेस भी जुड़ेंगे, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत

कमजोर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ

महिला और बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई यह योजना राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.  पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र के लिए कुल 3,400 ई-पिंक रिक्शा मंजूर किए गए हैं, इनमें से 2,800 रिक्शा पुणे RTO के तहत महिलाओं को वितरित किए जाएंगे.

वाहन के लिए मिलेंगे कर्ज

योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को वाहन की लागत का 90% ऋण और 10% सब्सिडी दी जाएगी। इसमें 20% सब्सिडी राज्य सरकार देगी और 70% ऋण राष्ट्रीयकृत बैंक देंगे। लाभार्थियों के चयन के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. पुणे में इन रिक्शाओं का पंजीकरण भी शुरू हो चुका है.

कम किराया, अधिक सुविधा

RTO अधिकारियों के अनुसार, ई-पिंक रिक्शा का किराया पारंपरिक ऑटो रिक्शा की तुलना में कम होगा। टिकट की दरें रूट तय होने के बाद निर्धारित की जाएंगी यह सेवा मुख्य रूप से शॉर्ट डिस्टेंस यात्रा के लिए होगी, जिससे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना यात्रियों के लिए आसान हो सकेगा

पहले चरण में 5 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू होगी सेवा

महा-मेट्रो के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) हेमंत सोनवणे ने बताया कि पहले चरण में पांच मेट्रो स्टेशनों से ई-पिंक रिक्शा सेवा शुरू की जाएगी अगर यह परियोजना सफल रहती है, तो इसे अन्य मेट्रो स्टेशनों तक भी विस्तारित किया जाएगा