Maharashtra: शादी वाली साइट पर विदेशी शख्स से की बात, भारत आने के नाम पर महिला से की 62 लाख रुपये की ठगी
(Photo Credit : Pixabay)

पुणे, 17 जनवरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. निजी कंपनी की मैनेजमेंट प्रोफेशनल 62 लाख रुपए की ठगी (Cheating) का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला शख्स पीड़ित महिला से मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर मिला था. उसने खुद को ‘ब्रिटेन में काम करने वाले सिविल इंजीनियर’ (Civil Engineer From Britain) बताया था. पैसों के साथ ATM मशीन भी उखाड़ ले गए चोर, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने  वाकड़ पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया "मैंने बीते दिसंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर उस व्यक्ति से बातचीत शुरू की थी. कुछ दिनों बाद उसके साथ कॉल पर बात होने लगी. इसी दौरान उसने बताया कि वह भारत आनेवाला है. उसकी योजना थी कि वह अब भारत में ही रहेगा.

आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ शादी करने की बात कही, जिसे महिला ने मंजूर कर लिया. इसके बाद आरोपी ने बताया कि वह पहले अपना पूरा सामान भारत भेज रहा है. सामान पहुंचने के बाद वह  खुद भारत आएगा. इस सामान को भारत में उतरवाने के लिए उसने महिला से रुपये मांंगे.

पीड़ित महिला के मुताबिक उसने करीब 15 बार आरोपी के अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 62 लाख रुपए जमा किए. इतनी बड़ी रकम भेजने के बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार बन चुकी है. इसके बाद पीड़िता ने पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस से संपर्क किया और केस दर्ज कराया.

पुणे पुलिस के इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, महिला से करीब 62 लाख रुपये की ठगी की गई है.

कानपुर में भी आया था ऐसा मामला

इससे पहले कानपुर की महिला फार्मासिस्ट के साथ छह अक्टूबर को मेट्रीमोनियल साइट के जरिए 1.25 लाख की ठगी की गई. क्राइम ब्रांच ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़कियों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक उसके 10 खातों में 50 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई थी.