Maharashtra Crisis: उद्धव या शिंदे किसके पाले में जाएगी सियासत की गेंद? महाराष्ट्र विधानसभा में कल होगा फ्लोर टेस्ट

महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब नया मोड़ लेती दिख रही है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी.

एकनाथ शिंदे (Photo Credits PTI)

Maharashtra Politcal Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीतिक उथल-पुथल अब नया मोड़ लेती दिख रही है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी. इस बीच एकनाथ शिंदे और बागी विधायक कल तक मुंबई लौटेंगे. फ्लोर टेस्ट से पहले बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में मौजूद प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को मनाने की एक बार फिर की कोशिश कहा- मुझे आपकी फिक्र.

कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं. फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा.'

कल होगा फ्लोर टेस्ट 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा सचिव को 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया है. राज्यपाल ने साफ कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है. फ्लोर टेस्ट कल शाम तक किया जा सकता है. राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं. वहीं 11 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है.

बता दें कि बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की देर रात एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के बहुमत का पता लगाने की मांग की थी. राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मिले हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है.

Share Now

\