महाराष्ट्र पुलिस में बढ़े COVID-19 के केस, 112 ऑफिसर्स समेत 1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 9 की मौत
महाराष्ट्र में 112 पुलिस अधिकारियों को मिलाकार पुलिस के 1,061 कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट अब तक पॉजिटिव आया है. संक्रमित पुलिस कर्मियों में से अब तक कुल 174 ठीक हो चुके हैं, वहीं 9 की जान चली गई है.
भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की मार झेल रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना ने देश में जबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) पर बरपाया है. यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में 112 पुलिस अधिकारियों को मिलाकार पुलिस के 1,061 कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट अब तक पॉजिटिव आया है. संक्रमित पुलिस कर्मियों में से अब तक कुल 174 ठीक हो चुके हैं, वहीं 9 की जान चली गई है. अब तक मुंबई के छह पुलिसकर्मी और पुणे, सोलापुर शहर और नासिक ग्रामीण के एक-एक व्यक्ति की कोरोनोवायरस से मौत हो चुकी है.
गुरुवार को, नवी मुंबई में COVID-19 के पॉजिटिव 45 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात था और पिछले कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. यह भी पढ़ें- Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 1,602 मामले सामने आए, मृतकों की तादाद एक हजार के पार.
1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित-
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 27,524 हो गई. वहीं, इस वायरस से संक्रमित 44 और लोगों की जान चली गई, जिनमें से 25 मुंबई से हैं. वहीं, मंबई में एक दिन में सबसे अधिक 998 मामले आए और बढ़कर 16,579 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तक 1,019 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81, 970 हो गई है. जिनमें से 51, 401 लोग अभी भी इस महामारी से ग्रस्त हैं. जबकि 27,920 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 2649 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हो चुकी है.