महाराष्ट्र: तेईस वर्षीय युवती की डेंटिस्ट ने उखाड़ी दांत, तड़प-तड़पकर हुई मौत, डॉक्टर्स फरार
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में आज एक तेईस वर्षीय युवती की दांत के इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर के अनुसार युवती अपनी दांतों के दर्द से पिछले कई माह से परेशान थी, जिसके ट्रीटमेंट के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुई थी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में आज एक तेईस वर्षीय युवती की दांत के इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर के अनुसार युवती अपनी दांतों के दर्द से पिछले कई माह से परेशान थी, जिसके ट्रीटमेंट के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. इलाज के दौरान अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई. युवती की मौत पर परिवार शोक में है, वहीं परिजनों ने डॉक्टर्स के उपर आरोप लगाया है कि मरीज का सही देखभाल नहीं होने के वजह से मृत्यु हुई है.
खबर के अनुसार युवती का नाम धनश्री जाधव (Dhanashree Jadhav) है. धनश्री अपने दांतों की दर्द के वजह से परेशान थी. धनश्री अपने दांतों की सर्जरी के लिए पिछले आठ दिनों से स्टर्लिंग आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती थी. इलाज के दौरान जब धनश्री के दांत निकाले गए तो वह तड़प उठी. लगातार खून बह जाने से धनश्री की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत भी हो गई.
यह भी पढ़ें- वडोदरा: सांप ने शख्स को डसा, गुस्से में व्यक्ति ने उसे दांत से काटा, हुई मौत
धनश्री की मौत के बाद उसके माता-पिता ने इस बात का जमकर विरोध किया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से धनश्री की मौत हुई. वहीं पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. वहीं डॉक्टर दंपत्ति फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.