Maharashtra: हत्या, सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण से पुलिस ने एक व्यक्ति को एक ग्रामीण की हत्या करने और उसके शव को नदी में फेंक कर सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

ठाणे, 3 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे जिले के कल्याण से पुलिस ने एक व्यक्ति को एक ग्रामीण की हत्या करने और उसके शव को नदी में फेंक कर सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी बूटा जाधव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कल्याण तालुका पुलिस (Kalyan Taluka Police) थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘अज्ञात व्यक्ति का शव 30 मार्च को मंझरली गांव में भातसा नदी में मिला था.

व्यक्ति के हाथ बंधे थे और शरीर पर चोट के निशान थे.’’ बाद में पीड़ित की पहचान की गयी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि पीड़ित का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था. यह भी पढ़ें : Corona Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 89,129 नए मामले, 714 लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी. इससे परेशान होकर जाधव ने व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके शव को नदी में फेंक दिया.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\