Raigad Shocker: महाराष्ट्र के रायगढ़ में सात साल की बच्ची से 22 वर्षीय पड़ोसी ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : X)

Raigad Shocker: महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने एक सात साल की बच्ची से रेप के आरोप में 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी  का नाम आर्यन कोटकर है. शर्म की बात है कि आरोपी बच्ची का पड़ोसी हैं. उसका बच्ची के घर आना जाना था. इस का फायदा उठाकर वह  उसे नाव पर घुमाने का लालच देकर बोट पर लेकर गया है. जहां पर उसके साथ उसने दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वारदात के बाद आरोपी था फरार

पुलिस के अनुसार आरोपी आर्यन कोटकर वारदात के बाद फार हो गया था. लेकिन रायगढ़ के रेवदंडा पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कर गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार फरार आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पांच लोगों की एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे पकड़ने में सफलता मिली. यह भी पढ़े: Mumbai Gang Rape Case: मुंबई में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पीड़िता का है पड़ोसी

मामले में जांच अधिकारी ने कहा, 'आरोपी उसी गांव का रहने वाला है और पीड़िता के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर रहता है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.