Mumbai: मुंबई में खराब सड़कों के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर में गड्डों में लगाएं पौधे-Video
मुंबई में सड़कों की हालत काफी खराब है और ऐसे में मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार पर भी सड़कों को लेकर आरोप लग रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से घाटकोपर में सड़कों के गड्डों में पौधे लगाकर विरोध किया गया है.
Mumbai : मुंबई में सड़कों की हालत काफी खराब है और ऐसे में मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार पर भी सड़कों को लेकर आरोप लग रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से घाटकोपर में सड़कों के गड्डों में पौधे लगाकर विरोध किया गया है. इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने बैंड बजाते हुए सरकार का विरोध किया.
इसके साथ ही सड़क पर बैठकर गड्डों में पौधा लगाकर विरोध किया. इस समय बड़ी तादाद में मनसे के कार्यकर्त्ता मौजूद थे. बता दें की मुंबई में सड़कों की हालत काफी खराब है, मानसून शुरू होने के बाद हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है. इन गड्डों में बारिश का पानी भरने की वजह से रोजाना नागरिकों के साथ हादसे भी हो रहे है. ये भी पढ़े :Mumbai Building Fire Breaks: मुंबई में एक इमारत में गैस रिसाव के कारण आग लगने से चार लोग झुलसे
देखें वीडियो :
मुंबई समेत आसपास के ठाणे, कल्याण और भी कई जगहों की सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है. वाहनचालकों को इन सड़कों से गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इन गड्डों में पानी भर जाने के बाद दुपहिया वाहनचालको को ये गड्डे दिखाई नहीं देते और जिसके कारण वे इसके कारण गिर जाते है. इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार का विरोध किया.