मुंबई, 4 फरवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra ) के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की दूसरी पत्नी ने बुधवार को पुलिस में शिकायत कर पति पर उत्पीड़न और अपने दो बच्चों को सरकारी बंगले में कैद रखने का आरोप लगाया. पीड़ित महिला करुणा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक हेमंत नागरे (Hemant Nagre) को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुंडे ने अपने दो बच्चों को अपने बंगले चितकूट में 'कैद' कर रखा है. उन्होंने दावा किया कि जब वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने गईं तो पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम ने उन्हें बंगले में प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने मंत्री पर अन्य आरोप भी लगाए.
मुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए करुणा शर्मा ने 20 फरवरी से या तो मंत्रालय, मंत्री के बंगले या आजाद मैदान के बाहर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए 45 वर्षीय मुंडे ने करुणा शर्मा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके बीच के मुद्दे अदालत में मध्यस्थता की प्रक्रिया के तहत चल रहे हैं. यह भी पढ़ें : Delhi Govt on DTC Buses: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में तैनात डीटीसी बसों को वापस मांगा, किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए हो रही हैं इस्तेमाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंडे ने बुधवार की देर शाम संवाददाताओं से कहा, "ये आरोप निराधार हैं. मुझे बदनाम करने का उनका इरादा है. अदालत द्वारा एक मध्यस्थ नियुक्त किया गया है."