मुंबई: महाराष्ट्र के जलाना जिले से पति द्वारा पत्नी की बलि देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जफराबाद तहसील के मौजे डोंगांव में रहने वाला एक शख्स जिसका नाम संतोष पिंपले (Santosh Pimple) है. वह पैसों की लालच में इतना लालची हो गया कि वह खजाना पाने के लिए एक महिला तांत्रिक के कहने पर अपनी पत्नी का बलि देने जा रहा था. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बुलढाणा जिले के देऊलगांव राजा की रहने वाली महिला तांत्रिक जो उसके संपर्क में थी. उसने संतोष से कहा कि अगर वह अपनी पत्नी की बलि दे देगा तो उसे छुपा हुआ खज़ाना मिल सकता है और उसकी सारी तंगी ख़त्म हो जाएगी. इसी बहकावे में वह आ गया.
पुलिस के अनुसार महिला की बलि देने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने संतोष पिंपले (40), जीवन पिंपले जो दोनों निवासी डोंगांव के रहने वाले हैं. उनके साथ महिला तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. संतोष के बारे में पुलिस ने बताया कि उसकी शराब पीने की आदत थी. वह अपना ज्यादातर समय गांव के श्मशान घाट के आसपास बिताता था और अपनी पत्नी से कहता था कि उसे जल्द ही कोई छिपा हुआ खजाना मिलने वाला है. यह भी पढ़े: Bihar Horror: गर्भवती महिला के गर्भपात को रोकने के लिए 8 साल की बच्ची की बलि- निकाली गई आंखे, तांत्रिक समेत 4 गिरफ्तार
खजाना पाने की चाह में ही संतोष 22 सितंबर की रात खजाने को खोजने के लिए वह महिला तांत्रिक को अपने घर ले आया. उसने कुछ अनुष्ठान किए. अगले दिन, संतोष ने अपनी पत्नी सीमा से कहा कि वह खजाने को खोजने के लिए उसे मानव बलि के रूप में पेश करने जा रहा है. उसने उस पर कुछ अनुष्ठान करना शुरू कर दिया, और जब उसने विरोध किया, तो उसने उसे पीटा. पति के इस हरकत को लेकर महिला ने कुछ ग्रामीणों को इसके बारे में बताया, ग्रामीणों ने देर ना करते हुए उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस संतोष के घर आकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.