दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट (ओमिक्रॉन) Omicron से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अभी तक उसके Omicron वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. दक्षिण अफ्रीका से लौटे शख्स में कोरोना की पुष्टि से सभी घबराएं हुए हैं. COVID पॉजिटिव शख्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. शख्स को कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के आर्ट गैलरी आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है. COVID-19: Omicron वेरिएंट के खतरे के बाद क्या अब लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज? सरकार पर बढ़ रहा दबाव.
KDMC के अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से डोंबीवली आया था. उसकी कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
केडीएमसी की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पानपाटिल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आया है. दक्षिण अफ्रीका से लौट शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका में मिला था वेरिएंट
कोरोना का ये नया वेरिएंट 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था. WHO ने शुक्रवार को कहा था कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका के कई इलाकों में तेजी से फैल रहा है. WHO ने कहा कि चिंता की बात ये है कि कोरोना के इस वेरिएंट में तेजी से म्यूटेशन हो रहा है. फिलहाल वैज्ञानिक ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कितनी तेज़ी से एक से दूसरे लोगों में फैल रहा है.
WHO ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कन्सर्न' श्रेणी में रखा गया है. इसका मतलब यह है कि कोरोना वायरस के इस नए प्रकार को लेकर चिंता जताई गई है और आने वाले दिनों में इस पर खास नजर रखी जाएगी. 'ओमिक्रॉन' के स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशंस मिले हैं जो इसे कहीं ज्यादा संक्रामक और घातक बनाता है.